
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ राहुल देव ने मुखिया, पंचायत सचिव, मनरेगा कर्मियों के साथ मंगलवार को योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बीडीओ ने प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बारी-बारी से करते हुए प्रधानमंत्री आवास सर्वे, मनरेगा योजना में कूप निर्माण, आम बागवानी, डोभा, पेंशन, 15 वें वित्त योजना में तीन दिनों के अंदर प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में मुखिया जगदीश यादव, डेगन गंझु,, निर्मला देवी, मुकेश कुमार साव, दिनेश भारती, बीपीओ रामकुमार सिंह, पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय, उज्वल सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिन दत शर्मा, रोजगार सेवक सतेंद्र कुमार वर्मा, निर्मल दांगी, प्रदीप कुमार, पार्वती कुमारी आदि मौजूद थे।
राजस्व शिविर में आए जमीन संबंधी 7 मामले
गिद्धौर(चतरा)। अंचल कार्यालय गिद्धौर में सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा के नेतृत्व में राजस्व शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें जमीन संबंधी 7 मामले आए। प्राप्त आवेदनों को सीओ ने अवलोकन कर चार का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया। वहीं तीन आवेदनों के कागजात की जांच कर जल्द निष्पादन करने की बात कही। शिविर में प्रधान सहायक हमुदीन अंसारी, सीआई प्रमोद कुमार सिंहा, राजस्व उपनिरीक्षक पप्पू यादव, राहुल कुमार समेत अन्य मौजूद थे।