टंडवा (चतरा)। मंगलवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित ट्रक वाहन मालिकों ने टंडवा प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना से ट्रांसपोर्टिंग कार्य को पूरी तरह से बाधित करा दिया। वहीं सूचना पाकर प्रबंधन के अधिकारी आनन-फानन में आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे जहां आग्रह के बाद वाहन मालिक सिर्फ शिवपुर रेलवे साइडिंग तक कोयले की ढुलाई पर सहमत हुवे। जबकि समाचार लिखे जाने तक आरसीआर व सेल के कोयले की ढुलाई को पूरी तरह से ठप बताया गया। आंदोलनकारी आम्रपाली परियोजना प्रबंधन पर छलावा करने के आरोप लगा रहे थे। आंदोलन में शामिल वाहन मालिक संघ के आशुतोष मिश्रा सीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि 3 फरवरी को जीएम अमरेश सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद जो लिखित सहमति पत्र की घोषणा हुई थी, उसे अमल में नहीं लाया गया। जिससे आक्रोशित होकर वाहन मालिक कोल डिस्पैच बाधित करने पर मजबूर हुवे हैं। आंदोलन में आशुतोष मिश्रा, प्रह्लाद सिंह, रितेश चौधरी, प्रकाश यादव, शिव प्रसाद गुप्ता, उमेश यादव, इन्द्रदेव साहु, बद्री साव, रामप्रवेश चौधरी, महेश वर्मा आदि मौजूद थे।