टंडवा (चतरा)। एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन द्वारा मंगलवार को टंडवा प्रखंड के प्रभावित क्षेत्र में जल छिड़काव करने वाले मिस्ट कैनन का शुभारंभ किया गया। बताया गया कि काफी दिनों से पर्यावरण को स्वच्छ रखने, आमजनों के स्वास्थ्य और सड़कों में सुरक्षित परिचालन हेतु इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। खाशकर गर्मी के दिनों में सूखे राख हवा में उड़ते हैं जिसपर जल छिड़काव कर इसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। मौके पर जीएम (एफएम) रविन्द्र शर्मा, एचओडी (एचआर) नीरज रॉय समेत अन्य मौजूद थे।