इलाज के दौरान रामनवमी पूजा समिति के समर्पित सदस्य बबलू गुप्ता की मौत

0
693

इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड के चट्टी निवासी रामनवमी पूजा समिति के समर्पित सदस्य बबलू गुप्ता की मौत रांची रिम्स में इलाज के दौरान हो गई। दिवंगत अपने पीछे तीन बच्ची व पत्नी छोड़ गए हैं। दिंवगत बबलू लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इनके असमय मौत से चट्टी समेत पूरे इटखोरी चौक में मातम छाया है। साथ ही क्षेत्र के लोगों के साथ रामनवमी पूजस समिति ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।