
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के ठाकुरवाड़ी मुहल्ला निवासी कृष्ण भुइंया की पत्नी सह मृतक विकास कुमार की मां कालवा देवी के आवेदन पर हत्या के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर गिद्धौर मुख्य चौक निवासी मो. इमरान अंसारी, नसीम अली उर्फ मुशन मियां, अलीम मियां उर्फ मुखिया टेलर, सोनू आलम व शैलेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है। आगे बताया कि मानवीय एवं तकनीकी साधनों का सहारा लेकर पुलिस हत्या या हादसा की गुथी सुलझाने में जुटी है। मालूम हो कि बीते रविवार को मुख्य चौक के समीप नसीम अली के छत से संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने उक्त युवक का शव बरामद किया था।