ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, त्योहारों में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील

0
110

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना परिसर में शुक्रवार को आगामी रामनवमी व ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अभियान एसपी ऋविक श्रीवास्तव तथा संचालन थाना प्रभारी प्रियेश प्रसुन ने किया। थाना प्रभारी ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व पूजा कमिटी के सदस्यों से रामनवमी के उपलक्ष्य पर जुलूस निकालने को लेकर रूट की जानकारी लिया। साथ ही पूजा संचालकों को निर्धारित रास्ते से समय सीमा के अंदर जुलूस निकालने पर चर्चा किया। वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों ने आगामी दोनों पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपस्थित रहकर शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष निगरानी रखने के साथ अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रमुख रोहन साहू, जिप सदस्य देवनंदन साहु, ऐनुल हक, मो. फारूक, आशुतोष सिंह, जीवन सिंह सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं दोनों समुदाय के काफी संख्या में लोग मौजूद थे।