टंडवा (चतरा) सीसीएल के आम्रपाली-चन्द्रगुप्त परियोजना क्षेत्र में जीएम अमरेश सिंह के निर्देशन में पूरे जिले भर के 715 यक्ष्मा मरीजों को सीएसआर मद से पोषाहार दिया जा रहा है। सोमवार को विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर चतरा सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार ने सीसीएल प्रबंधन के इन प्रयासों की प्रसंशा व्यक्त करते हुवे मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया। सिविल सर्जन दिनेश कुमार ने बताया की यक्ष्मा मरीज़ो को भरपूर पोषण की आवश्यकता होती है। आवश्यक पोषाहार के अभाव में अधिकांशतः मरीज़ पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाते हैं। ऐसे में सीसीएल प्रबंधन द्वारा पूरे चतरा जिले के मरीजों को गोद लेकर बेहतरीन मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत की है। प्रति माह उपलब्ध कराये जा रहे पोषण टोकरी में 3 किलो चना दाल, 1.5 किलो चना, 1 किलो गुड़, 1 लीटर रिफाइन तेल ,1 किलो बादाम दिया जा रहा है। मौके पर मौजूद परियोजना के सीएसआर अधिकारी मोहसिन रज़ा ने जहां अधिकारियों से मोमेंटो और प्रशस्ति- पत्र प्राप्त किये।
अपर समाहर्ता ने सीसीएल प्रबंधन को मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र से किया सम्मानित
For You