
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमर टोला निवासी बिल्टू महतो के पुत्र अजय कुमार दांगी के घर बीते रात अज्ञात चोरों द्वारा छत से घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। भुक्तभोगी अजय कुमार दांगी ने बताया कि अज्ञात चोर ने घर के छत से घर में घुसकर लगभग 40 हजार नकद एवं जमीनी के कागजात की चोरी कर ली है। चोरों ने इस दौरान उपरोक्त नकदी व कागजात लेने के साथ अन्य सामग्री व बक्सा घर के पास में ही खेतों में फेंक दिया। घटना की जानकारी सुबह हुई जब सो कर उठे तो देखे घर के दरवाजे खुला हैं एवं सामान बिखरा पड़ा है। उसके बाद इसकी जानकारी गिद्धौर थाने को दी गई और थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने तत्परता दिखाते हुए स्थल पर पहुंचकर गहनता से जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि इस बाबत थाना कांड संख्या 18/2025 दर्ज कर अज्ञात चोरों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।