तेज बारिश व अंधड़ ने मचाया तबाही, कई खपरैल मकान के उड़े छपर

0
299

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार देर रात तेज बारिश व अंधड़ तूफान ने कहर बरपाया। अंधड़ इतने तेज थी की कई गरीबों के घरों के छपर उड़ गये। साथ ही दर्जनों पेड़ धराशायी हो गये। पंदनि पंचायत अंतर्गत चौरीया में कामेश्वर यादव, राजकुमार यादव एवं कैलाश यादव के कच्चे मिट्टी मकान के छपर उड़ गया। साथ ही श्राद्ध कार्यक्रम में लगाया गया टेंट उखड़ने से अगल-बगल के खपरैल मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अंधड़ तूफ़ान के कारण गरीब किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवारो ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर आपदा के तहत क्षतिपूर्ति की मांग की है।