न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पहरा गांव स्थित दुर्गा मंडप में रामनवमी मेला में झांकी प्रस्तुति करने को लेकर शनिवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। जहां सर्वसम्मति से संचालन समिति का अध्यक्ष राजू साव, उपाध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता, सचिव ईश्वर प्रजापति, कोषाध्यक्ष रंजीत साव एवं निर्देशक उमेश पांडेय का चयन किया गया। वहीं समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि रामनवमी मेला में सभी के सहयोग से ही झांकी प्रस्तुत की जाएगी। बैठक में विकास कुमार, लखन साव, सिंकेन्दर गुप्ता, राहुल कुमार समेत दर्जन लोग उपस्थित थे।
रामनवमी पूजा में झांकी प्रस्तुति को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, समिति का गठन, अध्यक्ष बने राजू
For You