न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम (एसएचडब्लूपी) के तहत चतरा जिले के सभी 12 प्रखंडों से पांच-पांच उत्कृष्ट विद्यालयों के उत्कृष्ट 120 आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी 3) के तकनीकी सहयोग से जिला मुख्यालय स्थित जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तत्वाधान में आयोजित विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम(एसएचडब्लूपी) के तहत सम्मान समारोह में सभी प्रखंडों से उत्कृष्ट कार्य कर रहे पांच-पांच विद्यालयों एवं उसी विद्यालयों के दोनों आरोग्य दूतों (शिक्षकों) को वित्तीय वर्ष (2024-25) में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश प्रसाद, एसडीओ चतरा जहूर आलम, डीएसई, जिला भूअर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, सी3 के कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सभी 120 आरोग्य दूत शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मौके पर जिप उपाध्यक्ष श्री तिवारी, सीएस व एसडीओ द्वारा विस्तार से कार्यक्रम के फायदे के बारे में बताया गया और बच्चों को और शिक्षक को इस कार्यक्रम को पूरी निष्ठा के साथ करने के लिए सुझाव दिया गया। मौक पर स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
स्वास्थ्य आरोग्य दूत सम्मान समारोह का आयोजन, 12 प्रखंडों से पांच-पांच उत्कृष्ट विद्यालयों के उत्कृष्ट 120 आरोग्य दूत सम्मानित
For You