पिछले एक दशक से जमे कार्डिनेटर को हटाने की मांग, दो वेंडरों पर मेहरबानी करने का अरोप, प्रमंडलीय आयुक्त लोग करेंगे वेंडरों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग

0
149

टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण हेतु पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त को पहुंचने से पूर्व तमाम खामियों को दूर करने की कवायद जहां विभागीय स्तर पर तेज है। वहीं भुक्तभोगी आस लगाये बैठे हैं कि पिछले लगभग एक दशक से जमे पंचायती राज विभाग के कार्डिनेटर नेहाल वारसी द्वारा प्रत्येक योजनाओं में की जाने वाली 25 प्रतिशत की राशि पर पूर्ण विराम लग जायेगा। हालांकि, उक्त कार्डिनेटर पर वरीय अधिकारियों की मेहरबानी की चर्चा चहुंओर की जाती रही है। दावा किया जाता है कि अवैध वसूली होने वाले राशि को प्रत्येक टेबल तक पहुंचाया जाता है। यही वजह है कि तमाम धांधली और गंभीर आरोपों को भी वरीय अधिकारी नजर अंदाज कर देते हैं। बता दें, लगभग एक साल पहले 8 जनवरी 2024 को पूर्व प्रमुख सुनीता देवी समेत अन्य ने रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया गया है कि गैलेक्सी इंटरप्राइजेज और श्री इंटरप्राइजेज नामक दो वेंडरों के माध्यम से निम्न गुणवत्ता के सामग्रियों का अधिष्ठापन कर 15 वें वित्त व अन्य मद की राशि इसलिए सुरक्षित निकाल लिया जाता है कि इसका संचालन कार्डिनेटर द्वारा हीं किया जाता है। हाल के दिनों में उक्त वेंडरों के माध्यम से लाखों रुपए का वाटर प्यूरीफायर लगाया गया जो निम्न गुणवत्ता होने के कारण चंद दिनों में हीं कई जगहों में खराब हो गये हैं। मजे की बात तो ये है कि सिर्फ वित्तीय वर्ष 2024-25 में हीं ग्राम टंडवा के सिर्फ 18 योजनाओं में से श्री इंटरप्राइजेज 10 व  गैलेक्सी इंटरप्राइजेज 12 में से 9 योजना पर कार्डिनेटर ने सेंधमारी कर लिया। दावा किया जाता है कि निर्धारित मानकों को दरकिनार कर तथा कई जगहों में बगैर अधिष्ठापन कराये उक्त सभी योजनाओं की एकमुश्त राशि तक विमुक्त हो गई है, जिसके विरुद्ध आयुक्त से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की जायेगी। बहरहाल, आयुक्त पर जहां लोगों की निगाहें टिकी है। वहीं आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि कार्डिनेटर का सिंडिकेट काफी गहरा है। जिससे पिछले एक दशक से बेखौफ जमकर वो यहां एकछत्र राज कर रहा है। अपने उपर लगे आरोपों को कार्डिनेटर ने सिरे से नकारते हुवे कहा कि ट्रांसफर क्यों नहीं की जा रही है ये वरीय अधिकारी हीं बता सकते हैं।