राजस्व शिविर में प्राप्त सभी आवेदन लंबित

0
69

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड सभागार में राजस्व को लेकर शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। उक्त कार्य अंचला अधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा के अध्यक्षता में की गई। जिसमें कुल पांच आवेदन द्वारी एवं गांगपुर से प्राप्त हुए। इस दौरान अंचलाधिकारी ने सीआई व कर्मचारियों को जांच करने का निर्देश दिया। जांच के बाद उपरोक्त आवेदनों के माधम से आए मामलों का निष्पादन किया जाएगा‌। सभी पांच आवेदन लंबित हैं।