पाण्डेयपुरा में कंप्यूटर इंस्टीट्यूट सेंटर का उद्घाटन…

0
178

 

हंटरगंज(चतरा): रविवार को जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा स्कूल रोड के पास सहेंद्र कंप्यूटर इंस्टीट्यूट सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर का उद्घाटन मुखिया रेणु देवी के द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर मुखिया ने कहीं कि आज के समय में शिक्षा के साथ कंप्यूटर की शिक्षा भी बहुत जरूरी है। क्यों की कंप्यूटर आज की सबसे अहम जरूरत बन गयी है। इसके बिना अब जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। कंप्यूटर संचालक सहेन्दर कुमार ने कहा की अभी शुरूआती दौर में सीसीसी, डीसीए, एडीसीए, डीटीए व डीएफए ट्रेनिंग कोर्स संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सुनील रजक, शिक्षक पवन प्रसाद, सतेन्द्र यादव, शिक्षिका रेखा देवी, गौतम कुमार शमिल थे।