आदिम जनजाति परिवारों को मिला सोलर लाइट सिस्टम

0
342

कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के सिकीदाग पंचायत अंतर्गत सोहरलात गांव में शनिवार को 14 आदिम जनजाति परिवारों के बीच मुखिया अनिता देवी के हाथों होम सोलर लाइट सिस्टम का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आदिम जनजाति योजना के तहत जरेडा कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया था उपरोक्त सोलर सिस्टम। मुखिया ने बताया कि होम लाइट सिस्टम में एक सोलर, तीन बल्व, एक लोहा का पाइप, इनवाईटर युक्त बैटरी समेत वायरिंग का समाग्री दिया गया है। वही सोलर लाइट समाग्री पाकर आदिम जनजाति परिवार के लोगों में हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश प्रसाद यादव समेत अन्य उपस्थित थे।