गिद्धौर(चतरा)। प्रीमियर लीग सीजन 2 में गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सिंदवारी फाइटर बनाम सुहानी ट्रेडर्स के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुहानी ट्रेडर्स ने निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर मात्र 87 रन हीं बना पाई। सुहानी ट्रेडर्स के तरफ से सर्वाधिक रन संतोष कुमार 32 रन व सुमित ने 20 रनों का योगदान दिया। सिंदवारी फाइटर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए गणेश सिंह ने महत्वपूर्ण तीन विकेट लिए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी सिंदवारी फाइटर ने एक विकेट खोकर नौ विकेट से मैच जीत लिया। सिंदवारी फाइटर गणेश सिंह ने मात्र 11 गेंद में 31 नाबाद और विकास कुमार ने 27 रनों का योगदान दिया। सुहानी ट्रेडर्स के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुमित कुमार ने एक विकेट लिया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर गणेश सिंह को हीरा टाइल्स मार्बल की तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर की भूमिका में सोनू और सुमित और स्कोरर की भूमिका में उज्जवल कुमार ने निभाई। मौके पर प्रीमियर लीग के अध्यक्ष निरंजन दांगी, सचिव प्रेम राणा व सुमित आदि मौजूद थे।