
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना परिसर में निर्मित बजरंगबली मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सोमवार के बाजे गाजे के साथ भव्य तरीके से पूजा अर्चना की गई। जहां मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कालीचरण सिंह व सिमरिया विधायक कुमार उज्वल शामिल हुए। हनुमान प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना में कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया। जहां मंदिर परिसर से कलश निकाल कर रामसागर तालाब पहुंचा। जहां विधिवत पूजा अर्चना कर कलश में जल भरा गया। तत्पश्चाप कलशयात्रा पुनः थाना परिसर मंदिर में स्थापित किया गया। वहीं चतरा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय गिद्धौर पहुंचे और नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर का विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत नारियल फोड़ व फीता काटकर उद्घाटन किया। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने विधि विधान से पूजा अर्चना किया। साथ ही महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर मुखिया निर्मला देवी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यदुनंदन पांडेय, बिनोद ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे।