न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत जवाहर फुटबॉल मैदान में आईपीएल के तर्ज पर जीपीएल प्रीमियर लीग सीजन 2 का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गई। लीग के सीजन 2 का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, उप प्रमुख प्रीतम यादव, मुखिया निर्मला देवी, प्रीमियर लीग सीजन 2 के अध्यक्ष निरंजन दांगी, सचिव प्रेम राणा आदि ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं श्री तिवारी ने खिलाड़ियों की हौसला आपजाही करते हुए कहा कि प्रखंड़ में इस तरह के खेल के आयोजन से गांव देहात के खिलाड़ियों को निखरने का पूरा मौका मिलेगा। जीपीएल का पहला मुकाबला पैंथर इलेवन बनाम मुकेश वारियर्स के बीच खेला गया। जिसमें टॉस हारकर पैंथर इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी मुकेश वारियर्स की टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 108 रन ही बना सका और पैंथर इलेवन की टीम ने मुकेश वारियर्स को 10 रनों से हरा दिया। लखन कुमार ने 23 रन के साथ 3 ओवर में 17 रन देखे 3 विकेट हासिल किया। लखन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर की भूमिका आकिद खान व चंदन कुमार तथा स्कोर की भूमिका सुमित कुमार ने निभाई। मौके पर समाजसेवी मुकेश कुमार साव समेत कई मौजूद थे।
जीपीएल प्रीमियर लीग सीजन 2 के मैच में पैंथर एलेवेन ने मुकेश वॉरियर्स को 10 रनों से हराया
For You