एसडीओ ने गैरमजरूआ भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का दिया निर्देश, कहा अतिक्रमण करने वाले के विरूद्ध होगी कार्रवाई

0
784

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया एसडीओ सन्नी राज ने सोमवार को समिरिया अंचल अंतर्गत चिन्हित गैरमजरूआ भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिमरिया अंचल अधिकारी गौरव कुमार राय शामिल थे। एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में सिमरिया अंचल अंतर्गत विभिन्न गांवों में गैरमजरूआ भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त करने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ही अतिक्रमण किए गए भूमि पर अंचल कार्यालय के द्वारा बोर्ड भी लगाया गया है। उन्होंने सख्त निर्देश दिया है कि यदि किसी के द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया जाता है, तो अतिक्रमण करने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकरी और अंचल अधिकारी, सिमरिया को निर्देशित किया गया है कि अब तक कराये गये अतिक्रमण मुक्त भूमि पर घेरा बन्दी कराना सुनिश्चित करेंगें। मौके पर अंचल कर्मी और पुलिस कर्मी शामिल थे।