
चतरा। गुरुवार को अपर समाहर्ता अरविंद कुमार की अध्यक्षता में समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अंतर्गत प्रधान मंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत आदर्श ग्राम के समाजिक अंकेक्षण जिला स्तरीय न्याय सभा का आयोजन समाहरणालय स्थित सभागार में संपन्न हुआ जिसमें अंकेक्षण किए गए आदर्श ग्रामों के उद्देश्यों (सामाजिक अंकेक्षण में उभरे मुद्दों) के ऊपर कार्य करने हेतु संबंधित विभागों को पंद्रह दिनों का समय दिया गया, जिसमें मुख्य रुप से गांव के आधारभूत संरचना जैसे शौचालय, आवास, अंगनाबाड़ी भवन, नाली, सड़क, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित आहर्ता धारी ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पाया गया है। जिससे चयनित आदर्श ग्राम की परिकल्पना से कोषों दूर है। उपरोक्त तथ्यों के ऊपर ज्यूरी के सदस्यों ने निर्णय लिया की सामाजिक सुरक्षा योजना एवं अन्य योजनाओं से लाभुकों को जोड़ने के लिए कैंप लगाकर आदर्श ग्राम के उद्देश्यों को पूर्ति करने का निर्देश दिया एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्य करने को कहा। ज्यूरी सदस्य के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धनंजय तिवारी, सोशल ऑडिट टीम के डीआरपी नवीन कुमार गौतम, राज्यस्तरीय प्रतिनिधि रोमा बारला, एफसी गणेश यादव, अजीत प्रजाति एवं संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत सचिव आदि शामिल थे।