टंडवा (चतरा)ः बुधवार को टंडवा प्रखंड सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव व संचालन बीडीओ रंथू महतो ने किया। जिसमें सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपाल का विभागवार समीक्षा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड में संचालित औद्योगिक इकाइयों में एनटीपीसी, सीसीएल के मगध, आम्रपाली, एनके पिपरवार परियोजना के आधिकारिक प्रतिनिधियों से सीएसआर को लेकर चर्चा किया गया। वहीं आउटसोर्सिंग कंपनियों में कार्यरत कामगारों की सूचि सीसीएल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जाने पर नाराज़गी व्यक्त की गई। अंचल में लंबित आंनलाईन म्यूटेशन व शुद्धिकरण मामले को शीघ्रता से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। कारो विद्यालय समेत प्रखंड परिसर में पानी की व्यवस्था करने, दर्जनों बंद पड़े जलमीनारों को चालू करने की बातें कही गई। वन विभाग को वन समिति व वन रोपण कार्य को सूची उपलब्ध कराने व निरस्त ग्राम वन सुरक्षा समिति का गठन करने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को अस्पताल में समुचित दवा उपलब्ध कराने की बातें कही गई। बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने मनरेगा बीपीओ द्वारा जीओ टैग करने के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला उठाया, जिसपर अविलंब कार्रवाई करने की बातें कही गई। बैठक में सीसीएल, एनटीपीसी, वन, शिक्षा, बैंक समेत सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, रविन्द्र सिंह, जियाउल हक, सरबजीत गंझू, मोहन राणा आदि मौजूद थे।