पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड में अवैध बालू के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर प्रशासन भी हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत रविवार सुबह सीओ उदल राम ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चला कर अवैध बालू लदे 2 ट्रैक्टर को जब्त कर पत्थलगड़ा थाना को सौंप दिया। सीओ ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की नोनगांव से लगातार दिन में ही अवैध बालू खनन कर प्रखंड से बाहर भेजी जा रही है। सूचना के अनुसार गुप्त तरीके से प्रखंड क्षेत्र के गोपीपुर में अभियान चलाया गया। इस अभियान में तीन बालू लोड ट्रैक्टर आ रहे थे, जिसमें दो ट्रैक्टर छोड़ भाग गए। जिसे जब्त किया गया। वही एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में भागने में सफल रहा। छापेमारी दल में एसआई विजय कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।