सहायिका चयन में ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप

0
273

कन्हाचट्टी(चतरा)। जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के कन्दरी बुध बाजार आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका चयन अनियमितता बरतने का अरोप ग्रामीणों ने लगाया है। आरोप है कि पोषण क्षेत्र के अंदर जितने भी गांव कस्बे के लोग हैे किसी को चयन को लेकर आयोजित होने वाले ग्राम सभा की पूर्व में सूचना नहीं दी गई। सेविका फुलवंती कुमारी अपने मनमाने तरीके से सिर्फ अपने सगे संबंधियों को ही बतलाकर चयन की प्रक्रिया पुरी कराई है। वहीं ग्रामीणों के विरोध के बाद भी सीडीपीओ अनिता कुमारी द्वारा चुयन किया गया। ग्रामीणों का आगे कहना है कि यह चुनाव प्रक्रिया को रद्द नहीं किया जाता है तो हम प्रखंड से लेकर जिले में उपायुक्त तक इसकी शिकायतकर जांच की मांग करते हुए चयन को रद्द कर, पुनः चुनाव कराने की मांग करेंगे।