पत्थलगड़ा(चतरा)। शुक्रवार को पत्थलगड़ा प्रखंड सभागार में बीडीओ कलिंदर साहू ने सभी पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मियों के साथ समिक्षा बैठक की। बीडीओ ने पंचायत वार अबुआ आवास, आंबेडकर आवास, प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन, 15वें वित, मनरेगा से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायत सचिव को निर्देश दिया की अबुआ आवास के अलावे अन्य योजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। साथ ही बीडीओ ने कहा कि मनरेगा द्वारा संचालित योजना बिरसा कूप, आम बागवानी, खेल मैदान अन्य सभी पंचायत में संचालित पुराने योजनाओं का रिकॉर्ड तंदुरुस्त करने के साथ अभिलेख बंद करने का निर्देश दिया। बीपीओ राजेश्वर कुमार ने कहा कि मनरेगा योजना इसीबी, डोभा व अन्य योजनाएं 10 जनवरी से प्रशासनिक स्वीकृति दी जाएगी। बैठक में पंचायत सचिव राकेश प्रसाद, मोहम्मद असलम, सुरेश साहू, जई मनोज कुमार, 15वें वित्त के जई भवानी प्रसाद, कंप्यूटर ऑपरेटर राजन कुमार, रोजगार सेवक टेकनरायण राम, जितेंद सिंह, पुनकेश सिंह व मनरेगा कर्मी आदि उपस्थित थे।