गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को दीप प्रज्वलित कर किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक मोतीलाल अग्रवाल, जिला में कार्यरत पंकज कुमार सिंह प्रशिक्षक के रूप में मौजूद थे। प्रशिक्षण में 70 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। जिला संचालक ने बताया कि प्रशिक्षण लेकर प्रशिक्षणार्थी अपने जिला, राज्य, देश लेवल पर धर्म, समाज व अन्य की सहायता और सहयोग करेंगे। मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला से लेकर प्रखंड स्तर के दर्जनों प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद थे।