मथुरापुर सहित गई गांव के जलस्तर नीचे जाने से क्षेत्र होता जा रहा है ड्राई जॉन

0
241

प्रतापपुर (चतरा)। इस बार बारिश तो अच्छी हुई फिर भी प्रतापपुर प्रखंड के घोरीघाट अंतर्गत मथुरापुर सहित आसपास के कई गांव में भू जल स्तर के नीचे चले जाने के कारण क्षेत्र में जल संकट के हालात उत्पन्न होने लगे हैं। इसका मूल कारण जमीन के अंदर का जलस्तर काफी नीचे होना है। जिस कारण पेयजल की समस्या बनने लगी है।
ग्रामीणों को कहना है कि अभी गर्मी का मौसम आया नहीं है और अभी से ये हाल है तो आने वाले दिनों में क्या होगा। जलस्तर बिल्कुल नीचे चले जाने के कारण ग्रामीणों को दिक्कत तो हो ही रही है। लोगों की सुरक्षा में लगे हुए घोरीघाट पिकेट के पुलिस कर्मी भी इस जल संकट से जूझ रहे है। ऐसे में दूसरी ओर भव्य रूप से बना नीलकंठ महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और यहां होने वाले महा रुद्र यज्ञ भी लंबित है। नीचे गए हुए जलस्तर को लेकर सीआरपीएफ कैंप गोरीघाट के पिकेट प्रभारी मोहन तिर्की ने बताया कि यहां पांच बोरिंग कैंपस में कराया गया है। जिसमें चार बोरिंग वाले चापाकल तो असफल हैं। सिर्फ एक चापाकल चालू है। जिसमें थोड़ा बहुत पानी बाल्टी में निकाल कर बड़ी मुश्किल से दैनिक कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीण विकास कुमार (विककी) एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस पिकेट कैंप, मंदिर परिसर, पुराना भारती टोला, पाठक टोला, पुराना मथुरापुर एवं नया मथुरापुर, मनिकेश्वर नगर घोरीघाट, नायकाडीह, मुर्गावाटांड़, तेतरिया मोड, दास टोला, तेतरिया, तेतरिया कब्रिस्थान, गंगटी सिमाना टांड़ मथुरापुर, आदि गांव जो ड्राई जोन बनते जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 500 मीटर की दूरी पर घोरीघाट पुल ढोंढा अवस्थित है उसे क्षेत्र में पानी पर्याप्त और काफी मात्रा में है जहां बोरिंग करा कर ड्राई जोन वाले क्षेत्र में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराया जा सकता है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान से बताए गए स्थान पर बोरिंग कर जल मीनार स्थापित करके ड्राई जोन क्षेत्र में नल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। जबकी गहराते जा रहे जल संकट पर पेयजल विभाग के जेई अमित कुमार का ध्यान आकृष्ट कराया गया तो उन्होंने कहा कि बड़ा जल मीनार लगाने में टाइम लगेगा सीमेंट का ही बनेगा। तत्काल मुखिया के द्वारा आम सभा करके प्रस्ताव लेकर मुझ तक भेजा जाए तो डीएफटी फंड से 5000 लीटर तक की टंकी उस स्थान पर तत्काल लगवा जा सकता है।