प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम समापन, कुल 3132 प्राप्त आवेदन प्रमें 1935 को कैंप में हुआ निष्पादन

0
125

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के सभी पंचायत में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कैंप में खाद्य सुरक्षा योजना, धोती-साड़ी वितरण, सर्वजन पेंशन योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना, मनरेगा के तहत नई जॉब कार्ड, छात्रवृत्ति योजना, धान अधिग्रहण, कृषि लोन माफी, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मातृत्व वंदना योजना, अबुआ स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबूआ आवास योजना, जनमन आवास योजना, जाति, आवासीय, आय, दाखिल खारिज व बैंक आदि से संबंधित कुल 3132 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे 1935 आवेदनों को कैंप के दौरान ही निष्पादित कर दिया गया एवं शेष आवेदन संबंधित विभागों को निष्पादन हेतु अग्रसारित किया गया।