हायवा के चकमे से बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी गंभीर

0
108

गिद्धौर/हंटरगंज(चतरा)। जिले के जोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरी-रक्सी पुल के समीप बुधवार को हाईवा वाहन के चपेट में आने से गुलाबझरी उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी विकास कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये। ग्रामीणों के तत्परता से स्वास्थ्य कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार अपने घर गिद्धौर प्रखंड से पलामू जिला के छतरपुर प्रखंड के गुलाबझरी उप स्वास्थ्य केंद्र अपनी मोटरसाइकिल जेएच 02 बीपी 5207 से जा रहे थे। इसी बीच रक्सी पुल के समीप हायवा वाहन के चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं इस दुर्घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद मौके से चालक हाइवा वाहन लेकर भागने में सफल रहा।