बीडीओ ने योजनाओं का किया निरीक्षण, विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया नैतिकता की पाठ

0
154

कान्हाचट्टी(चतरा)। जब पदाधिकारी अच्छे हो और नीचे से नीचे स्तर के छोटी से छोटी समस्याओं पर ध्यान दें तो निश्चित रूप से उस क्षेत्र का विकास होगा। ऐसे ही कार्य वर्तमान में कान्हाचट्टी प्रखंड के बीडीओ सुनील प्रकाश कर रहे हैं। बुधवार को बीडीओ कान्हाचट्टी प्रखंड भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ बेंगोकला एवं तुलबुल पंचायत में संचालित डीएमएफटी एवं मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण करते हुए कार्य स्थल पर मजदूरों के लिए उपलब्ध मेडिकल किट, पानी आदि की गहनता से जांच की। पथेल गांव में डीएमएफटी फंड से निर्मित पीसीसी पथ का निरीक्षण किया। इसी क्रम में बीडीओ और कनीय अभियंता प्रकाश कुमार गड़िया बेंगो मध्य विद्यालय पहुंचे। जहां बीडीओ ने एक से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आप अपने घर के आस-पास के सभी छात्र छात्राओं को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्कूल आने को कहें। उन्होंने बच्चों को जेनरल नॉलेज से सम्बंधित कई प्रश्न किये जिसका जवाब भी बच्चों ने बखूबी दिया। उन्होंने कहा की स्कूल में भवन की कमी है इसके लिए जिला को लिखा जाएगा ताकि भवन की समस्या दुर की जा सके।