जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने द्वितीय मतदान पदाधिकारी केे प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
167

चतरा। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा आम चुनावः 2024 के सफल संचालन हेतु जिले में द्वितीय मतदान पदाधिकारी (पुरूष एवं महिला) को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली 10 बजे पूर्वाहन से 01 बजे अपराह्न (पिन नम्बर- 341701662 से 341713868) तक एवं द्वितीय पाली 02 बजे अपराह्न से 05 बजे अपराह्न (पिन नम्बर- 341713869 से 341716707) तक को प्रशिक्षण राज्य सम्पोषित प्लस 2 बालक उच्च विद्यालय, चतरा में प्रथम पाली 10 बजे पूर्वाह्न से 01 बजे अपराह्न तक प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया। मौके पर उन्हें मतदान संबंधी पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई गई। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने राज्य सम्पोषित प्लस 2 बालक उच्च विद्यालय, चतरा में चल रहे द्वितीय मतदान पदाधिकारी (पुरूष एवं महिला) के प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण लेने वाले अधिकारियों को हर एक बिंदुओं के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करने की बात कही। आगे उन्होंने 13 नवंबर को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व (चुनाव) को लेकर सभी के उत्साहवर्धन करते हुए कहा सभी लोग प्रशिक्षण लेकर दिए गए कार्य दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें सभी आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करें जिससे सफलता पूर्वक विधानसभा आम चुनाव 2024 को संपन्न कराया जा सके। मौके पर उन्होंने सिमरिया और चतरा दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु संचालित ‘मतदान सुविधा केंद्र’ पर चल रहे मतदान प्रक्रिया का भी जायजा लिया।