न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा नाम की घोषणा होने के बाद पार्टी प्रत्याशी उज्जवल दास कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को इटखोरी प्रखंड स्थित माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया। इस दौरान माता भद्रकाली की पूजा अर्चना के उपरांत परिसर स्थित अन्य देवालयों में माथा टेक जीत की कामना की। भाजपा प्रत्याशी श्री दास ने इस दौरान कहा कि टिकट मुझे नही सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को मिला है। मैं भी उन्ही में से एक हूं। माता का आशीर्वाद से यदि मैं जीत हासिल करूंगा तो अपने पिता स्वर्गीय उपेंद्र नाथ दास के अधूरे सपनों को पूरा करूंगा। मैं सभी के बीच एक कार्यकर्ता बनकर ही रहूंगा। मैं लगातार 14 वर्षों से क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में साथ रहा हूं और आगे भी साथ रहूंगा। श्री दास के साथ जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, डोमन राणा, बसंत नारायण सिंह, रामकुमार सिंह, डॉ. मृत्युंजय सिंह, देवकुमार सिंह, राजेंद्र राम, संजय सिंह, कैलाश सिंह, सीताराम दांगी, संतोष दांगी, ईश्वर रविदास, सिमरिया जिप सदस्य अनामिका देवी, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ऋषि बाला सिंह समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। इसके उपरांत श्री दास पत्थलगड़ा प्रखंड के लेंबोईया पहाड़ी स्थित प्रसिद्ध देवी स्थाना में पूजा कर अपने जीत के साथ क्षेत्र के सुख समृद्धी की कामना की।