न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह, सिद्धेश्वर पांडेय व बीडीओ राहुल देव ने बीएलओ को से मतदान केंद्र में पानी, बिजली, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ मतदान के समय मतदान केंद्र के 100 से 200 मीटर के आसपास भीड़ एकत्रित नहीं होने की बात कही। साथ ही सभी बूथ पर वरिष्ठ मतदाता बूथ होने, 85 वर्ष प्लस आयु वाले मतदाता, दिव्यांग मतदाता व स्थायी बुनियादी ढांचा, मतदाता जागरूकता के तहत बैग का गठन कर मतदाता जागरूक करने की बात कही। प्रशिक्षण में बीएलओ के साथ सुपरवाजर मौजूद थे।