200 यूनिट फ्री बिजली का प्रमाण पत्र वितरण शिविर 03 से

0
163

झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत ऐसे घरेलू उपभोक्ता जो 200 यूनिट प्रतिमाह जो पूरे वर्ष में 2400 यूनिट खपत करने वाले श्रेणी में आते है। उनका दिनांक 31.08.2024 तक का विद्युत बकाया राशि माफ किया गया है। इसका प्रमाण पत्र वितरण का शिविर दिनांक 03.10.2024 से 05.10.2024 तक विभिन्न जगहों पर लगाया जाएगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल लोहरदगा दीपक खलखो ने बताया कि 03 अक्टूबर को पतराटोली स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र, 04 अक्टूबर को ब्लॉक परिसर सेन्हा, 05 अक्टूबर को कुडू के टीको स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र मे शिविर आयोजित किया गया है। जिसमे सभी लाभुक उपभोक्ताओ को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।