न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को मयूरहंड प्रखंड के करमा पंचायत सचिवालय में आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ डीएलएओ वैभव कुमार सिंह, बीडीओ मनीष कुमार, मुखिया रामनाथ यादव, जिप सदस्य देवेन्द्र चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में पहुंचाने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसे लेकर डीएलएओ व बीडीओ ने विभागवार लगाए गए स्टॉल का निरिक्षण कर संबंधितों को प्राप्त होने वाले आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध छात्रों के बीच साइकिल, जेएसएलपीएस द्वारा लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र के अलावा लाभुकों के बीच पेंशन सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। मौके पर समाजसेवी संजय कुमार सिंह के अलावा काफी संख्या में पंचायत क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।