दिंवगत विष्णु चंद्रवंशी के परिवार से मिले समाज के लोग, हर संभव सहयोग व हत्यारों के गिररूतारी पर की चर्चा
चतरा/कान्हाचटी। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के दिवगत विष्णु चंद्रवंशी के परिजनों से चंद्रवशी समाज के लोग मिलकर शोक संवेदना व्यक की। साथ ही हर संभव सहयोग करने के साथ हत्यारों के गिरफ्तारी व न्याय के लिए कार्य करने की बात कही। ज्ञात हो कि बीते 28 मार्च को राजपुर निवासी विष्णु चंद्रवंशी पिता पवन चंद्रवंशी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। परिजनों से मिलने के बाद चंद्रवंशी समाज का प्रतिनिधि मंडल राजपुर थाना प्रभारी से मुलाकात की। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है अन्य की तलाश लगातार जारी है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया की 48 घंटे के अंदर अन्य अपराधियों को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जाएगा। सन ऑफ चंद्रवंशी क्षत्रिय के संस्थापक सदस्य अनुज सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि 48 घंटे के अंदर अगर सभी अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल नही भेजा गया तो चंद्रवंशी समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। समाज के युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर देना समाज कतई बर्दाश्त नही करेंगा। सन ऑफ चंद्रवंशी क्षत्रिय तथा अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने मृतक परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त किया तथा हर संभव मदद के प्रयास का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में झारखंड प्रदेश संयोजक अजीत चंद्रवंशी, चंद्रवंशी युवा मंच के जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी, राजू राम, आशुतोष कुमार, बादल कुमार आदि शामिल थे।