यात्रियों की मांग पर रांची से चतरा मोना बस शाम 5.30 बजे चलेगी, सेवा आरंभ
चतरा। लंबे समय से परीक्षार्थियों, आम लोगों एंव व्यवसायियों द्वारा मांग की जा रही थी कि साढ़े पांच बजे एक बस रांची से चतरा के लिए परिचालन शुरू किया जाय। जिसे देखते हुए मोना बस मालिक सह चतरा बस एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद बेलाल ने पूरा करने का निर्णय लिया है। रांची से चतरा के लिए अंतिम में मोना बस 5.30 बजे रांची से चतरा के लिए प्रस्थान करेगी। मोहम्मद बेलाल ने बताया कि परीक्षार्थियों, इलाजरत लोगों एंव व्यवसायियों की कठिनाई को देखते हुए साढ़े पांच बजे शाम रांची से चतरा के लिए बस सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय को अंतिम रूप दिया गया है। रांची से लास्ट बस शाम 5ः30 बजे चतरा के लिए प्रस्थान करेगी। जबकी उक्त बस चतरा से सुबह साढ़े दस बजे रांची के लिए रवाना होगी।