
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ कार्यालय परिसर में बीडीओ राहुल देव के नेतृत्व में 54 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। इस दौरान बताया गया कि झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के तहत प्रदत्त निःशुल्क उन्नति का पहिया साइकिल वितरण योजना के तहत उपलब्ध कराया गया था जिसका वितरण किया गया। साइकिल वितरण के दौरान प्रमुख अनिता यादव प्रखंड़ कार्यालय में मौजूद थी। पर वितरण को लेकर पूर्व में जानकारी नही मिलने से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वितरण कार्य में पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा द्वारा जनप्रतिनिधियों को अनदेखी कर वितरण किया गया।