झारखण्ड पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एनोस एक्का के नेतृत्व में गुमला जिला नेता खुर्शीद आलम ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग बिजली विभाग के एसी एवं कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर पालकोट प्रखंड क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट के विधुत प्रवाहित तारों को दुर्घटना क्षेत्रों से हटाने की मांग की* * गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से झापा प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में चुनावी मैदान में होंगे – एनोस एक्का*

0
109

झारखण्ड/गुमला -झारखंड पार्टी गुमला जिला के नेता खुर्शीद आलम की मांग पर झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री एनोस झापा कार्यकर्ताओं के साथ आज गुमला बिजली विभाग के ए सी और कार्यपालक अभियंता के समक्ष पालकोट प्रखंड के विभिन्न गांव में कई दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलने एवम गुमला मुख्यालय के हुसैन नगर गुमला में कई बार दुर्घटना ग्रस्त होने वाले क्षेत्रों से 11000 बोल्ट की तार को हटाने वाली प्रायोजित डीपीआर में कार्य होने के लिए ऊर्जा मंत्री के पास विधान सभा चुनाव से पूर्व डीपीआर प्रतिवेदन भेजकर फंड मंगाकर अविलंब हुसैन नगर से तार हटाने की मांग किए एनोस एक्का ने आज गुमला जिला के झापा कार्यकर्ताओं से जिले के तीनो विधानसभा सीट से प्रत्याशी देने पर चर्चा की और कई प्रत्याशियों के नाम आने के बाद पार्टी की संसदीय बोर्ड में प्रत्याशी का नाम को अंतिम रुप देने की बात कहे, एनोस एक्का के गुमला आगमन से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है पार्टी गुमला के तीनो सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी यह जानकारी पार्टी के केन्द्रीय सदस्य खुर्शीद आलम के द्वारा दी गई ।