न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थली इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर में श्रावण मास के चौथे सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 5 बजे सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। पवीत्र श्रावण मास के चौथे सोमवारी पर श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर परिसर स्थित सहस्त्र शिवलिंग 1008 का जलाभिषेक किया। मालूम हो कि माता भद्रकाली मंदिर में झारखंड बिहार बंगाल समेत अन्य राज्यों से पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं श्रद्धालु। मंदिर में श्रद्धाुलओं का तांता शाम तक जारी रहा। वहीं श्रावण के चौथे सोमवारी पर इटखोरी सहित मयूरहंड, गिद्धौर, पत्थलगड़ा, सिमरिया, टंडवा, प्रतापपुर व कुंदा आदि प्रखंड़ों के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।
श्रावण मास के चौथे सोमवारी पर माता भद्रकाली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
For You