नए सिविल सर्जन डॉ. दिनेश प्रसाद ने लिया पदभार, कहा अवैध नर्सिंग होम के विरूद्ध आगे भी जारी रहेगा अभियान

0
370

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के नए सिविल सर्जन डॉ. दिनेश प्रसाद ने शनिवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद से नए सीएस ने प्रभार लिया। प्रभार लेने के बाद नए सीएस ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं आगे कहा कि जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के विरूद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। लोगो से नए सिविल सर्जन ने अपील किया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में यदि किसी तरह कि परेशानी होगी तो सीधे उनसे मिलकर अपनी समस्याएं रख सकते हैं। उनके समस्या का समाधान किया जायेगा।