*जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025: ऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर तक, परीक्षा 18 जनवरी को*

0
80

झारखण्ड/गुमला-जवाहर नवोदय विद्यालय, गुमला की कक्षा 6 (सत्र 2025-26) में नामांकन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, 2025 का आयोजन दिनांक 18.01.2025 (शनिवार) को जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए निर्धारित अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र 16.09.2024 तक ऑन लाइन भरे जायेंगे। जिसके लिए नवोदय विद्यालय समिति, मुख्यालय, नोयडा (उत्तर प्रदेश) की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, गुमला (झारखण्ड) की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/GUMLA/en/home/ पर लिंक दिया गया है। नवोदय विद्यालय समिति से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस वर्ष इन परीक्षाओं के लिए पंजीयन की संख्या विगत वर्ष की अपेक्षा कम से कम 10 प्रतिशत बढ़ाया जाना है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने अधीनस्थ प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय की कक्षा-5 में अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों से कम से कम 10 आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से भरवाएँ जिससे कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा इस जिले के लिए निर्धारित पंजीयन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। साथ ही छात्राओं, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों से विशेष रूप से अधिकाधिक संख्या में आवेदन पत्र भरवाने के निर्देश दिए गए है।

उक्त के तहत उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला के सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधीनस्थ प्रधानाध्यापकों के सम्पर्क में रहकर यह सुनिश्चित करें कि उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाए।