
झारखण्ड/गुमला: घाघरा प्रखंड के कुहीपाठ पंचायत की मेट करमी देवी ने सोमवार को गुमला उपायुक्त को हस्तलिखित आवेदन देकर मुखिया व पंचायत सचिव के द्वारा वेंडर वाउचर व मास्टर रोल सत्यापन में हस्ताक्षर नहीं करने का शिकायत की है। आवेदन में करमी ने कहा है कि वह मनरेगा में मेट है गुनिया गांव में आंगनबाड़ी भवन निर्माण का कार्य कर रही है योजना संख्या 2421 है। कार्य लगभग पूर्ण की स्थिति में है लेकिन मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा मटेरियल वाउचर एवं मास्टर रोल में हस्ताक्षर नहीं करने के कारण पेमेंट नहीं मिल रहा है। मास्टर रोल में 15867 एवं मेटेरियल में 2 लाख 30 हजार ही मिला है। साथ ही करमी ने यह भी बताया कि जो वेंडर से सामग्री ली है उसका वाउचर लेकर गई लेकिन पंचायत के मुखिया फगुआ उरांव व पंचायत सचिव वीरेंद्र साहू ने कहा कि हम लोग को पहले 5% राशि कमीशन जमा करो तब आगे काम होगा नहीं तो वेंडर अर्जुन साहू का वाउचर लेकर आव तब तुम्हारा काम होगा। क्योंकि करमी जिम्मी इंटरप्राइजेज से सामग्री ली है तो जिम्मी इंटरप्राइजेज का ही वाउचर करमी हस्ताक्षर कराने गई थी। करमी ने यह भी बताया कि पैसा नहीं मिलने के कारण लेबर से लेकर सभी लोग पैसा के लिए परेशान कर रहे है। मुखिया फगुआ उरांव रोजगार सेवक को भी मास्टर रोल एवं डिमांड में हस्ताक्षर नहीं करने देता है मुखिया का कहना है कि हम खुद डिमांड और मास्टर रोल निकलेंगे इतना ही नहीं सभी मास्टर रोल में मुखिया एक दिन का हाजिरी भी मांगता है।