मोहर्रम को लेकर हुई बैठक, अध्यक्ष बने महफूज

0
220

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह पंचायत अंतर्गत बरवाडीह आजाद मोहल्ला में बीते रात्रि मुस्लिम समुदाय की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद मोहिब व संचालन मोहम्मद नईम ने किया। बैठक में ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण से निकलने की चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मुहर्रम कमेटी का गठन करते हुए, मौलाना महफूज रहमान को अध्यक्ष, मोहम्मद तौहीद अंसारी उपाध्यक्ष, मोहम्मद तौसीफ सचिव, मोहम्मद नईम उपसचिव, मोहम्मद दानिश को कोषाध्यक्ष व मोहम्मद इरफान को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावे कई लोगों को सदस्य मनोनित किया गया। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि हज़रत इमाम के शहादत पर मुस्लिम समुदाय में मोहर्रम पर्व मनाई जाती है। इस अवसर पर ताजिया की सजावट कर जुलूस निकाली जाती है। साथ ही अपने लोगों से शांतिपूर्ण माहोल में पर्व मनाने की अपील की। बैठक में मोहम्मद मसूर, मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद इसराफिल, मोहम्मद बदरुद्दीन आदि उपस्थित थे।