द‌ विजन पब्लिक स्कूल ने प्रारंभ की पर्यावरण बचाने की अनोखी मुहिम

0
378

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/इटखोरी। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पिपराही में स्थित द विजन पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण बचाने के लिए एक अनोखी मुहिम की शुरुआत की है। इस मुहिम का नाम जितने बच्चे उतने पौधे दिया गया है। इस मुहिम की शुरुआत सोमवार को विद्यालय के निदेशक नीरज सिन्हा के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधा लगाकर किया गया। श्री सिन्हा ने कहा इस वर्ष गर्मी ने हम सब को इतना तड़पाया है कि मेरे ज़हन में यह ख्याल आया कि क्यों ना हम अपने-अपने स्तर से प्रकृति को बचाने की कोई नेक पहल करें और इसी कोशिश में एक मुहिम छेड़ी जिसका नाम दिया जितने बच्चे उतने पौधे। श्री सिन्हा ने आगे कहा हमारे विद्यालय में 1000 बच्चे नामांकित हैं और 1000 पेड़ लगाने जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हमारा प्रखंड, समाज, परिवार पर्यावरण के प्रति संवेदनशील हो। जीवन का दूसरा नाम ही पेड़-पौधे हैं। आगे कहा कि 1 से 7 जुलाई तक द वीजन पब्लिक स्कूल क्लीन सिटी ग्रीन सिटी कैंपेन चला रही है। 5000 पंपलेट का वितरण आम से लेकर खास तक कर पर्यावरण को लेकर जागरुक किया जाएगा।