Tuesday, October 22, 2024

नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह का हुआ अभिनंदन, कहा मुझे पीड़ा उन लोगों से है जिन्होंने मुझे भूमिहार व हिंदू बना दिया, तो किसी ने भाजपाई, समारोह में भारी संख्या में पहुंचे लोग

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। चतरा लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह का शहर अंतर्गत गंदौरी मंदिर के समीप सामुदायिक जिम परिसर में जिला ताइक्वांडो संघ, क्रीड़ा भारती चतरा इकाई एव पतंजलि योग समिति व अन्य खेल संघ के द्वारा संयुक्त रुप से समारोह आयोजित कर अभिनंदन सह स्वागत किया गया। समारोह में जिला के कई गण्यमान्य लोगों के साथ खेल संगठन पदाधिकारी व खेल प्रेमियों ने अहम भूमिका निभाये। समारोह का संचालन चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव विकास कुमार केशरी ने करते हुए कहा की हमारे लोकप्रिय सांसद श्री सिंह से चतरा के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। आगे कहा कि बाहरी के लोकसभा से सांसद बनने के कलंक को धोने वाले हमारे सांसद काली चरण सिंह चतरा के लिए एक नया इतिहास लिखना प्रारंभ कर दिए हैं। जिला के लोगो को कई अनूठे विकास देखने को भी मिलेंगे। वहीं सांसद श्री सिंह ने कहा मुझे पीड़ा उन लोगों से है जिसने मुझे भूमिहार बना दिया, हिंदू बना दिया, तो किसी ने भाजपाई बना दिया। लेकिन मैं पहले चतरा लोकसभा का एक व्यक्ति हूं उसके बाद मैं आपका सेवक हूं। चतरा लोकसभा के लोगों ने बहुत बड़ी उपलब्धी पाई है। जिस वक्त मैंने टिकट मांगा था उस वक्त मैने आपके भरोसे पार्टी को वादा किया था कि में पांच लाख से चुनाव जीत कर आऊंगा। उसी समय केन्द्रीय नेतृत्व ने मुझे बोला था पांच लाख से जीतेंगे तो आपको झारखंड कोटे से मंत्री बना कर भेजूंगा। मैं तो जीत गया पर चतरा लोकसभा की जनता हार गई। मैं अगर मंत्री नहीं बना उसमें दोष कहीं न कहीं आपकी भी है। मैं महज एक सांसद बन कर 60 वर्षाे में जितना विकास नही हो पाया है। मैं महज 100 घंटे में लोकसभा में निवास करने वाले सभी जाति धर्म के लिए दो बड़ी सौगात दे दिया हूं। केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर मैंने एक मेडिकल कॉलेज चतरा में और चंदवा में फ्लाईओवर के अनुमति पर मुहर लगवा कर दिल्ली से लौटा हूं। चतरा में बिजली संकट की समस्या पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा जनप्रतिंधियों की निरंकुस्ता के वजह से वन विभाग में मात्र पांच पोल नही गड़ा सके, जिससे बिजली-पानी संकट गहरा गया है। कल ही मेरे संज्ञान आया है, इससे जल्द ही निष्पादन किया जायेगा। मौके पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, उज्जवल दास, पंकज दुबे, विनय सिंह, सनू अग्रवाल, राजीव मित्तल, फजलू रहमान, मो. जमाल, बबलू सिंह, देवनंदन सोनी, जितेंद्र जैन, आनंद तांबी, मो. जसीम, सूरज, कुमार, सुनीता कुमारी, शैलेन्द्र सिंह, अभिजीत सिन्हा, रीना दुबे, मदन साह, सूर्यप्रकाश सिन्हा, जुगल कुमार, देवानंद कुमार सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page