मतदाता जागरूकता को लेकर गिद्धौर में रात्रि चौपाल का आयोजन, बीडीओ ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील
न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पहरा पंचायत में मतदाता जागरूकता रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुखिया बेबी देवी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव व अंचलाधिकारी राकेश सहाय के साथ जेएसएलपीएस कर्मी उपस्थित थे। सभी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान अंचलाधिकारी ने जेएसएलपीएस कर्मियों के साथ महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार आप यहां रात्रि चौपाल में मदद किए हैं, ठीक इसी प्रकार 20 मई को मतदान में मदद करेंगे। घर-घर से मतदाताओं को ले जाकर मतदान करवाना है, ताकी शत प्रतिशत मतदान हो। साथ ही मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की बात कही। मौके पर पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, जेएसएलपीएस विजय रजक के साथ ब्लॉक कर्मी आदि उपस्थित थे ।