मुखिया मंजू देवी ने की थाना प्रभारी दीपक सिंह के कार्यों की सराहना

0
122

हजारीबाग। चौपारण प्रखंड की ऊर्जावान व युवा नेत्री बसरिया पंचायत मुखिया मंजू देवी ने थाना प्रभारी दीपक सिंह के कार्यो की सराहना की। मुखिया ने मीडिया से बात चीत करते कहा कि चौपारण को एक युवा थाना प्रभारी मिला है। जो चौपारण में आते ही धमाल मचा दिया । मंजू देवी ने थाना प्रभारी की प्रशंसा करते कहा लगातार अवैध कारोबार का कमर तोड़ने का काम कर रहे है दीपक। उन्होंने कहा कि सिंह इज किंग चौपारण के सिंघम होते जा रहे है ।दीपक सिंह वही क्षेत्र में चौक चौराहों पर खूब चर्चा हो रही है। ज्ञात हो दीपक सिंह के आये हुए कुछ महीने हुए है। लगातार अवैध धंधो के निकट पहुंचा उसे समाप्त करने के प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दे मुखिया थाना प्रभारी के कार्यो से निरंतर प्रभावित होते है।