निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0
107

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गिद्धौर पंचायत भवन में सोमवार को निःशुक्ल स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल बहेरा आश्रम चौपारण के द्वारा लगाया गया। जिसमें पंचायत की मुखिया निर्मला देवी के नेतृत्व में 100 मरीजों का इलाज निःशुल्क किया गया। वहीं वार्ड सदस्यों ने शिविर के डाक्टर से इलाज व दवा से सम्बंधित पूछ ताक्ष किया। तो डॉक्टर ने बताया कि आंख जांच सहित कई बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। सिर्फ दवा का पैसा लिया जा रहा है। मौके पर वार्ड सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।