मनरेगा लोकपाल की मौजूदगी में हुई प्रखंड स्तरीय सोशल आडिट की जन सुनवाई

0
216

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड सभागार मे सामाजिक अंकेक्षण के तहत वितीय वर्ष 2021-22 व 2022-23 तक लंबित प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंचायतवार अग्रसारित मामलों की गहनता से समीक्षा किया गया। नावाडीह, बरवाडीह, नोनगाव में मनरेगा से बने डोभा, टीसीबी वृक्षा रोपण कार्य में अनियमितता संबंधित मामले को गंभीरता लिया गया। वहीं लोकपाल ने रोजगार सेवक पुंकेश सिंह को फटकार लगाते हुए रेकड़ पंजी को तंदुरुस्त करने का निर्देश दिया। जूरी मेंबर में लोकपाल के साथ गणेश यादव, संजय राणा, समाजसेवी राजकुमार दांगी शामिल थे। मौके पर जिप सदस्य, बीपीओ राजेश्वर कुमार, मुखिया संदीप कुमार सुमन, राधिका देवी, कुमारी संगीता सिन्हा, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, जई मनोज कुमार, पंचायत सेवक लखन यादव, राकेश प्रसाद, सुरेश राणा, स्वेता कुमारी, रोजगार सेवक टेकनरायण रजक, जितेंद्र गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी आदि उपस्थित थे।