घाघरा प्रखंड क्षेत्र के देवाकी धाम सहित शिवालयों में लगी हुई रही शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार*

0
143

झारखण्ड/गुमला -महाशिवरात्रि को लेकर घाघरा प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में कलश यात्रा, भंडारा व शिव बारात सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. देवाकी बाबा धाम में अहले सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई पूरा वातावरण नमः पार्वती पतये हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा भक्तों ने भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा अर्चना कर सुख शांति व समृद्धि की कामना की. इस दौरान पूजा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं को पूजा में परेशानी ना हो इसे देखते हुए मंदिर परिसर में समिति के लोग मौजूद थे. वहीं प्रशासन के द्वारा भी पुलिस की तैनाती मंदिर परिसर में की गई थी. सभी भक्त नदी से जल उठाकर भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा अर्चना किये।